भीषण सड़क हादसे में तीन की हुई मौत जबकि आधा दर्जन गंभीररूप से घायल
सुलतानपुर। जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में अल सुबह भीषण हादसा हो गया जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई। सुलतानपुर से अयोध्या हाइवे पर कूरेभार कस्बे में विपरीत दिशा में आ रही तो ट्रकों के आपस में भिड़ंत हो जाने के कारण भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। आटो एवं चाय की दुकान वाले हादसे की चपेट में आ गए। अनियंत्रित ट्रक दुकान व आटो पर पलट गई जिससे लोग हादसे का शिकार हो गए। सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अलसुबह कूरेभार बाजार में तब हड़कम्प मच गया जब एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर चाय की दुकान पर पलट गई। जिसकी चपेट में आकर ट्रक के नीचे यात्रियों को लेकर जा रही ऑटो भी दब गया। भीषण सड़क हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय पुलिस एवं स्थानीय निवासी राहत एवं बचाव कार्य में लग गए। इस दौरान में कूरेभार थानाध्यक्ष ने बताया हादसे में दबे लोगों को बाहर निकालने का किया जा रहा है प्रयास। फिलहाल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
Tags
अपराध समाचार