श्री श्री 1008 महाराज अग्रसेन जी की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा
सुल्तानपुर। श्री श्री 1008 महाराज अग्रसेन जी की जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्री अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में श्री अग्रवाल सभा सुल्तानपुर के नेतृत्व में यह शोभायात्रा निकाली गई। महाराजा अग्रसेन जयंती की शोभायात्रा नैना माता मंदिर रूद्रनगर से निकलकर रेलवे स्टेशन होते हुए अस्पताल चौराहा गंदा नाला से डाकखाना होकर शाहगंज चौराहा होते हुए चौक घंटाघर होकर ठठेरी बाजार अग्रसेन चौक पर संपन्न हुई। इस पावन अवसर पर महाराजा अग्रसेन की के जयकारे लगते रहे और लोगों ने महाराजा के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। महाराजा अग्रसेन की जयंती की शोभायात्रा में अध्यक्ष अखिल गोयल, मंत्री अनुराग अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अपूर्व अग्रवाल एवं समस्त सम्मानित अग्रवाल समाज के सदस्यों ने भाग लिया।
Tags
विविध समाचार