वृहद रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों में 1285 अभ्यर्थियों के चयनित होने से खिले चेहरे
सुल्तानपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कौशल विकास, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ0 आरए वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया।तत्पश्चात् डॉ0 आरए वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। डॉ0 वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सुलतानपुर अतुल वत्स द्वारा वृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रही कम्पनियों का निरीक्षण किया गया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरकार की नीतियों की प्रशंसा करते हुए यह बताया गया कि प्रदेश में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाता रहा है। यह युवाओं को कौशल के साथ रोजगार का अवसर प्रदान करने की योजना है। विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों का प्रोत्साहिन करते हुए कहा गया कि आगे बढने के लिए यह बहुत ही सुनहरा अवसर है और इसका लाभ उठाये। मेले में चयनित अभ्यर्थियो को जिलाध्यक्ष एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। पूर्व में सेवायोजित कौशल विकास एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के 02-02 लाभार्थियों द्वारा अपना अनुभव भी मेले में आये अभ्यर्थियों से साझा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा उक्त लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेले में कुल 44 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें लगभग 2100 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। उक्त कम्पनियों द्वारा 1285 अभ्यर्थियो का चयन किया गया।इस मेले के अवसर पर प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अरूण कुमार द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया। रोजगार मेले में जिला सेवायोजन अधिकारी संदीप कुमार, प्रबन्धक कौशल विकास ओंकारनाथ तिवारी व से0नि0 मण्डल प्लेसमेंट प्रभारी एचएन शुक्ल, कार्यदेशक राम किशोर, रामपाल, एमपीसिंह, विनोद वर्मा, जीतेन्द्र कुमार एमजीएनएफ, सचिन कुमार नौटियाल (प्लेसमेंट प्रभारी), अभिषेक सिंह, अन्जू लता, रजिया बेगम तथा समस्त कार्यदेशक एवं अनुदेशक व अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
Tags
रोजगार समाचार