भजिया में 15 दिन से विराजित मसकरा भगवान गणेश का हुआ विसर्जन
अमरवाड़ा। भजिया में विराजित मसकरा गणेश का हुआ विसर्जन पन्द्रह दिनों तक विराजित भगवान गणेश का रविवार को विसर्जन किया गया। दस दिनों तक भक्तो भगवान गणेश की पूजा अर्चना की तो वही रविवार को भगवान गणेश को रविवार को खुशी-खुशी विसर्जन किया। इस मौके में भजिया के उप सरपंच सुरेश पटेल, नेतराम पटेल, गणेश पटेल, आकाश चंदपुरिया, हरीश पटेल,अज्जू पटेल, सुनील पटेल, मंशराम पटेल, विवेक पटेल, मंचलेश उईके, राहुल पटेल, एमआर प्रेम चंदपुरिया, भीम चंदपुरिया, संदेश ढाकरे, काशी चंदपुरिया, गोपाल उईके, अर्जुन चंदपुरिया सहित अन्य ग्रामीण लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार