टीका बनाने वाली कंपनी अनमय को मुफ्त में लगाएगी 16 करोड़ का टीका
सुल्तानपुर। "जाको राखे साइयां मार सके न कोई", यह कहावत अनमय के मामले में चरितार्थ होती नजर आ रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं सुल्तानपुर निवासी अनमय की जो इस समय गंभीर बीमारी से ग्रसित है। अनमय के जीवन को बचाने के लिए ₹160000000 की इंजेक्शन की जरूरत है। इस संबंध में अनमय के माता-पिता की सोशल मीडिया पर गुहार लगाए जाने पर तमाम लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए लेकिन फिर भी एकत्रित हुई धनराशि 16 करोड़ से काफी दूर रही। इस संबंध में जानकारी आई है कि टीका बनाने वाली अमेरिकी कंपनी लाटरी सिस्टम के तहत प्रतिवर्ष 100 बच्चों को निशुल्क टीका उपलब्ध कराती है। ज्ञात हुआ है कि लॉटरी में अनमय का नाम भी आया है। लाटरी में नाम अनमय का निकलने से अब टीका बनाने वाली कंपनी मुफ्त में टीका लगाएगी और अनमय को नई जिंदगी मिल सकेगी। इस खबर की जानकारी होते ही अनमय के माता पिता के साथ-साथ अनमय बचाओ मिशन से जुड़े सभी लोगों खुशी की ठिकाना न रहा और लोग ईश्वर का धन्यवाद दे रहे हैं जिनकी कृपा से ही यह असंभव कार्य संभव हो सका है। अनमय बचाओ मिशन से जुड़े तमाम सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवी समाजसेवियों द्वारा अनमय के माता-पिता के संघर्ष की सराहना की जा रही है।
Tags
स्वास्थ्य समाचार