26 वर्षीय युवक का गांव के तालाब में मिला शव, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। मंगलवार की सुबह कूरेभार थाना क्षेत्र के सैदखानपुर-भटवारा गांव में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब ग्रामीणों को गांव के तालाब में उतराती हुई एक लाश दिखाई पड़ी। तालाब में लाश होने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों का जमावड़ा लगने लगा। थोड़ी ही देर में लाश की पहचान भटवारा निवासी मोहम्मद सिराज उम्र (26) वर्ष पुत्र स्वर्गीय सलामत के रूप में ग्रामीणों द्वारा की गई। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बताते चलें कि जिस तालाब में युवक की लाश मिली है वह तालाब मृतक के घर से मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्थित है। परिजनों की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष कूरेभार से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक मोहम्मद सिराज एक दिन पहले पड़ोस के गांव पटना में निमंत्रण में शामिल होने गया था लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं आया तो परिजन आसपास तलाश करने लगे लेकिन कोई पता नहीं चला। थानाध्यक्ष ने कहा कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा।
Tags
विविध समाचार