शातिर बदमाश की एक करोड़ 30 लाख कीमत की संपत्ति हुआ कुर्क
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है। कहीं पर शातिर अपराधियों की संपत्ति पर बुलडोजर चल रहा है तो कहीं पर संपत्तियां कुर्क की जा रही हैं। इसी क्रम में तहसील प्रशासन बल्दीराय द्वारा शातिर बदमाश जगनारायण उर्फ जग्गा की एक करोड़ 30 लाख की संपत्ति कुर्क की गई। जिला प्रशासन के अनुसार शातिर बदमाश जग्गा पर लूट एवं हत्या के दर्जन भर से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। भू माफिया के अवैध कब्जे से सरकारी भूमि मुक्त कराई गई। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के आदेश पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट वंदना पांडेय, सीओ राजाराम चौधरी की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई की गई। जग्गा बल्दीराय थाना क्षेत्र के दौलतपुर मजरे हेमनापुर गांव का निवासी है। थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह बोले, एंटी भू माफिया के तहत कार्यवाही के लिए भी रिपोर्ट भेजी जाएगी।
Tags
विविध समाचार