जिला अस्पताल में 7 किलोग्राम ओवरिन सिस्ट का किया गया सफलतापूर्वक ऑपरेशन
केएमबी रूकसार अहमद
सुलतानपुर। जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर में एक महिला की ओवरिन सिस्ट का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि 02 सितम्बर, 2022 को मरीज सीता उम्र लगभग 35 वर्ष पता-कूरेभार, सुलतानपुर का ओवेरियन सिस्ट जिसका वजन लगभग 7 किलों ग्राम था, का ऑपरेशन किया गया। आपरेशन डॉ0 वैभव शर्मा, सर्जन जिला चिकित्सालय सुलतानपुर द्वारा किया गया। ऑपरेशन में बेहोशी के डॉ0 एस0के0 गोयल एवं डॉ0 आर0के0 मिश्रा तथा ओ0टी0 स्टाफ जिसमें पुष्पा स्टाफनर्स, आर0पी0 सिंह ओ0टी0 इंचार्ज, नागेन्द्र एवं प्रशान्त सिंह ओ0टी0 असिस्टेन्ट, ओम प्रकाश तिवारी उपस्थित थे। गुरुवार 22 सितम्बर, 2022 को ओ0पी0डी0 में मरीज को पुनः देखा गया, मरीज इस समय ठीक है। टाँके काटे जा चुके है तथा मरीज को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो रही है। मरीज एवं उनके परिजन संतुष्ट एवं प्रसन्न है।
Tags
विविध समाचार