कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त हुए 80 आवेदन
सिवनी। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं अपर कलेक्टर सुनीता खंडाईत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जनसुनवाई में महामाया वार्ड भैरोगंज सिवनी निवासी सुमित्रा यादव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत राशि स्वीकृत किये जाने विषयक, शहीद वार्ड सिवनी निवासी कैलाश नारायण शुक्ला द्वारा शासकीय मैदान को अतिक्रमण मुक्त करवाने, संजय वार्ड सिवनी निवासी सलीमखान द्वारा पी.एम.ए.वाय का पुन: सर्वे करने, कुंजड़ी मोहल्ला गुरूनानक वार्ड निवासी शाहीन फिरोज खान द्वारा प्रसुति सहायता योजना अंतर्गत राशि दिलाये जाने विषयक, ग्राम पंचायत शीलादेही थाना लखनवाड़ा टेकराम राम भरोसे सनोडिया द्वारा गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाये जाने, ग्राम कुकलाह थाना बंडोल जिला सिवनी मिग्नु बोरकर द्वारा अति बारिश में घर गिर जाने पर मुआवजा प्राप्त होने, ग्राम जैतपुरकला जिला सिवनी निवासी बहादुर सिंह लक्ष्मी बघेल द्वारा खेत में आने जाने का रास्ता दिलाये जाने बाबत सहित कुल 80 आवेदनों पर जनसुनवाई हुई।
Tags
विविध समाचार