आगामी त्योहारों को देखते हुए थाना परिसर में पीस कमेटी का हुआ आयोजन
तरवा आजमगढ। स्थानीय थाना परिसर के प्रांगण में आज समाधान दिवस एवं पीस कमेटी का आयोजन किया गया। जहां क्षेत्र से तमाम संभ्रांत सम्मानित धर्मगुरु एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। शासन द्वारा जारी गाइडलाइन को लोगों को बताया गया कि किस तरह से आगामी त्यौहार को प्रेम एवं सौहार्द तरीके से मनाएं मूर्तियां स्थापित एवं विसर्जित करने की जगहों को भी चिन्हित किया गया एवं लोगों को निर्देश दिया गया कि आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाए त्यौहारों में खलल उत्पन्न करने वाले कारक तत्वों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष अनिल सिंह की अनुपस्थिति में आज कैलाश सिंह यादव के अध्यक्षता में इस इस कमेटी का आयोजन किया गया मौके पर उप निरीक्षक नरेंद्र विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, उप निरीक्षक प्रमोद सिंह ,उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पटेल, रोहित दुबे, कौशिक वर्मा, शान पाठक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अंत में थाना प्रभारी ने लोगों से अपील किया कि आपसी भाईचारा के साथ त्यौहार को मनाएं।
Tags
विविध समाचार