ई-रिक्शा लूटने के लिए हुई थी ई-रिक्शा चालक की हत्या, आठ घण्टे के भीतर हुआ खुलासा
एसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दिया इनाम
केएमबी रुकसार अहमद
सुल्तानपुर। बीते मंगलवार को ई रिक्शा चालक वीरेंद्र कुमार निवासी महेसुवा का शव कोतवाली देहात क्षेत्र के रुदौली ग्राम अशोक गुप्ता की ट्यूबवेल पर पाया गया था। इस सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी और चारों तरफ अफवाहों की बाजार गर्म थी। कोतवाली देहात पुलिस टीम ने मंगलवार को हुई दलित की हत्या का खुलासा किया है। दलित युवक की हत्या घटना का सफल अनावरण करते हुए मात्र 08 घण्टे के अन्दर वांछित अभियुक्तगण 1. अशोक कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 सत्यनरायन गुप्ता निवासी ग्राम रुदौली थाना को.देहात जनपद सुलतानपुर 2- सूरज मौर्य पुत्र सुनील मौर्य निवासी भरखरे थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा मृतक वीरेन्द्र को दोस्ती के विश्वास मे लेकर मृतक के ई-रिक्शा पर नियत खराब होने पर रस्सी से गला घोंटकर ट्यूबवेल के अन्दर हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को ट्यूबवेल के बाहर छिपा दिया गया ताकि उनपर संदेह न हो। अभियुक्तगण उपरोक्त को ग्राम ज्ञानीपुर कन्हईपुर बाजार के निकट के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को उत्साह वर्धन हेतु 20000/- रुपये नगद ईनाम के लिए आदेशित किया गया।
Tags
अपराध समाचार