रवींद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष तो सुभाष यादव मंत्री निर्विरोध निर्वाचित

रवींद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष तो सुभाष यादव मंत्री निर्विरोध निर्वाचित

केएमबी कर्मराज द्विवेदी

सुल्तानपुर। 13सितम्बर 2022 को शासन द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षक संघ का चुनाव गतिमान है। मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा सुल्तानपुर की ब्लॉक इकाई प्रतापपुर कमैचा का त्रैवार्षिक निर्वाचन एवं अधिवेशन पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी हो इस हेतु जनपदीय कार्यसमिति द्वारा नामित पर्यवेक्षक निज़ाम खान एवं  चुनाव अधिकारी  बृजेश मंत्री की देखरेख में अध्यक्ष पद के लिए रवींद्र प्रताप सिंह  और मंत्री पद के लिए सुभाष यादव ने निर्धारित समय सीमा में अपना नामांकन दाखिल किया। पर्चा के जांचोपरांत नामांकन पत्र वैध पाये गए।निर्धारित समय सीमा  में उपरोक्त के अतिरिक्त किसी और प्रतिभागी ने पर्चा नही दाखिल किया। किसी भी पद पर अन्य नामांकन पत्र दाखिल न होने के कारण पर्यवेक्षक निज़ाम खान ने रवींद्र प्रताप सिंह को अध्यक्ष सुभाष यादव को मंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा करते हुए कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए निर्वाचन आवश्यक है यदि आपसी सामंजस्य करके निर्विरोध निर्वाचित होने से कई लाभ है। आपसी मनमुटाव वैमनस्यता, द्वेष, ईर्ष्या प्रलोभन, लालच भ्र्ष्टाचार, अपव्यय फिजूलखर्ची तथा मतभेदों इत्यादि से बचा जा सकता है। उपस्थित शिक्षक सदस्यों ने निर्वाचित प्रतिनिधियों का स्वागत किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीपक जलाकर अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय और मंत्री डॉ एच बी सिंह ने किया। जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षकों से संगठित रहकर शिक्षक समस्याओं हेतु संघर्ष करते रहने का आवाह्न किया और शिक्षको को आस्वस्त किया कि संघ शिक्षक समस्याओं के लिये त्वरित व पारदर्शी निराकरण के लिए सदैव तत्पर है और रहेगा।कार्यक्रम में जनपद से वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्र, जिला मंत्री डॉ हृषीकेश भानु सिंह, जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव, संयुक्त मंत्री प्रशान्त पाण्डेय उपस्थित कुड़वार मंत्री बृजेश मिश्र, संगठन मंत्री उपेंद्र पाण्डेय रहे। पुनः नव निर्वाचित अध्यक्ष रवीन्द्र प्रताप सिंह ने सभी शिक्षकों एवं शिक्षिक्षिकाओं का आभार ज्ञापित किया। संचालन बृज कुमार भारती ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त अध्यापक राधेश्याम पाण्डेय ने किया। सभा मे विनय पाण्डेय, सत्येंद्र सिंह, शालिनी सिंह, अब्दुल रशीद, मौलाना तय्यब, घनश्याम, रोहित दूबे, प्रमोद दूबे, सुरेश, समरनाथ, राजेन्द्र यादव, अमरनाथ यादव, प्रवेश सिंह, दिलीप सिंह, बबिता सिंह, रेनू दूबे, अतुल सिंह, मुकेश यादव, अखिलेश यादव, अखिलेश सिंह, उत्तम त्रिपाठी, मोहम्मद तैयब, राकेश यादव, ओमप्रकाश, ब्रह्मदेव मिश्र, शिवकुमार पाण्डेय, राकेश तिवारी, शेष मणि यादव, शैलेश तिवारी, अनिल सिंह, राजेश सिंह, संजीव, प्रेम प्रकाश, सीमा, विकास सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال