राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत स्वस्थ बालक-बालिका प्रतिस्पर्धा का हुआ आयोजन
अंबेडकर नगर। राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2022 के अंतर्गत 22 सितंबर 2022 को विकासखंड कटेहरी के समस्त पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा एक उत्सव के रूप में आंगनबाड़ी के जीरो से 5 वर्ष के स्वस्थ बच्चों के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी उपस्थित बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूक भी किया गया तथा सभी स्वस्थ बच्चों का वजन लंबाई और ऊंचाई लेते हुए स्थानीय ग्राम समिति के सुझाव से निर्धारित अंकों के आधार पर स्वस्थ बच्चों को पुरस्कार दिलाए जाने हेतु चयन किया गया। इस अभियान में कार्यालय के मुख्य सेविका स्वर्ण लता सिंह द्वारा ग्राम पंचायत कुड़िया चितौना और समसुद्दीन पुर में उपस्थित होकर कार्यक्रम का निरीक्षण किया तथा बच्चों का वजन लिया। इसी प्रकार मुख्य सेविका कमलावती द्वारा मूसेपुर गिरंट एवं राम जानकी द्वारा बरामदपुर जरियारी ग्राम सभा में पहुंचकर कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए बच्चों का वजन लेते हुए अभिभावकों को स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति प्रेरित किया गया।
Tags
स्वास्थ्य समाचार
Nice news
जवाब देंहटाएंSwarllata द्वारा सराहनीय कार्य
जवाब देंहटाएं