बिछुआ महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता गोल्ड मेडल
एनसीसी कैडेट अंकित गिरहरे ने टेबल ड्रिल में गोल्ड मेडल जीता
बिछुआ।रविवार को शासकीय महाविद्यालय बिछुआ के सीनियर अंडर ऑफिसर अंकित गिरहरे और अंकित धारे एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप में सहभागी रहे l 24 मप्र बटालियन एनसीसी छिंदवाड़ा की टीम में शामिल होकर एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप जो रायगढ़ (ग्रुप रायपुर) में 7 सितंबर से 18 सितंबर तक आयोजित हुआ था।जिसमें लेफ्टिनेंट रघुवीर ऊईके के नेतृत्व में टीम रायगढ़ (रायपुर) गई थी इस कैंप में 6 एमपी बटालियन बालाघाट के कैडेटों ने भी भाग लिया था जिसमें मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ डायरेक्टेड तथा लक्ष्यदीप एवं केरल डायरेक्टेड कैडेटों ने भाग लिया था जिसमें मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ डायरेक्टरेट के अंतर्गत सागर ग्रुप,ग्वालियर ग्रुप,जबलपुर ग्रुप,इंदौर ग्रुप भोपाल ग्रुप, उज्जैन ग्रुप और रायपुर ग्रुप शामिल हुएl जबलपुर ग्रुप का प्रतिनिधित्व करते हुए शासकीय महाविद्यालय बिछुआ के सीनियर अंडर ऑफिसर अंकित गिरहारे ने टेबल ड्रिल में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया सीनियर अंडर ऑफिसर अंकित गिरहारे की इस उपलब्धि से महाविद्यालय और बिछुआ नगर का नाम गौरवान्वित हुआ है इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्राचार्य डॉ.आरपी यादव,एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट रघुवीर उइके व महाविद्यालय परिवार एवं एनसीसी कैडेटों ने अंकित गिरहारे को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है l
Tags
खेल समाचार