विधायक दिनेश राय मुनमुन ने किया रेलवे की रैक परिवहन का शुभारंभ
सिवनी। सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय मुनमुन ने हरी झंडी दिखाकर रेलवे की रैक परिवाहन का शुभारंभ किया।विधायक दिनेश राय मुनमुन ने बरघाट रोड स्थित रेलवे के रैक पाइंट मे जिला नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा लोड की गयी रैक परिवहन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। सिवनी के रेलवे रैक पाईंट से विभाग द्वारा पहली 42 रैक चावल को खंडवा जिले के लिए रवाना किया गया है। इसके पश्चात लगातार और भी रैक परिवहन किया जावेगा। इस दौरान विधायक ने भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मे रवाना की जाने वाली प्रथम रैक का विधिवत पूजन किया। इस अवसर पर संतोष अग्रवाल वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, नितेन्द्र गुड्डू बघेल मंडल अध्यक्ष, अभिषेक दुबे नगराध्यक्ष दक्षिण मंडल, अजय पांडे, रामजी चंद्रवंशी मंडल अध्यक्ष, श्याममिलन पांडे, असलम मिर्जा विधायक प्रतिनिधि, सतीश दुबे विधायक प्रतिनिधि, संकेत विक्की शिवहरे विधायक प्रतिनिधि, अखिलेश पांडे, अहफाज खान विधायक प्रतिनिधि, राजू यादव पार्षद, बृजेश राजपूत, राजा ठाकुर, धनसिंह धन्नू बघेल, गोलू अग्रवाल, विख्यात हिडोलिया जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम एवं अधिकारी व कर्मचारी गणों की उपस्थिति रही।
Tags
विविध समाचार