सड़क सुरक्षा और नशामुक्त अभियान में एसपी ने प्रतिभागियों संग लगाई मैराथन दौड़
केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी। रविवार को सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा और नशा से खासकर के युवाओं को दूर करने के लिए नशामुक्त अभियान को लेकर अमेठी पुलिस और एआरटीओ के संयुक्त प्रयास से 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक इलामारण ने 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर खुद भी प्रतियोगिता में दौड़ लगाकर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।प्रतियोगिता में सभी क्षेत्राधिकारी व पुलिस बल के जवान काफी संख्या में मौजूद रहे और काफी तादात में युवा शामिल हुए और 5 किलोमीटर लंबी दौड़ के समापन के बाद पुलिस अधीक्षक ने टॉप फाइव विजेताओं को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। अमेठी एसपी ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन सड़क सुरक्षा जागरूकता और युवाओं को नशे से दूर करने के उद्देश्य किया गया है।
Tags
विविध समाचार