बीएससी की छात्रा पड़ोसियों से परेशान, मां ने लगाई पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार
बांदा। मामला जरैली कोठी शहर बांदा थाना कोतवाली नगर जिला बांदा का निवासी है। ज्वाला गुप्ता पुत्र बसंता, बसंता पुत्र अज्ञात व ज्वाला की पत्नी संतोषी व राजकुमारी पत्नी बसंता एवं प्रीति पुत्री बसंत गुप्ता आए दिन प्रार्थी और उसके परिवार को गाली गलौज करते हैं व जान से मारने की धमकी देकर घर पर हमला करते हैं। 15 सितंबर 2022 को रात्रि लगभग 11:00 बजे उपरोक्त सभी लोग प्रार्थी के घर आकर बुरी बुरी गालियां देते हुए दरवाजे में डंडे व लाठियां मारने लगे और कहा कि निकलो सालों बाहर। प्रार्थी ने 112 नंबर पर डायल किया लेकिन पुलिस नहीं आई। इसके बाद प्रार्थी की लड़की गौरा जो बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है उसे स्कूल कोचिंग जाते समय ज्वाला गुप्ता जरैली कोठी निवासी बुरी बुरी गालियां देते हुए अपना ऑटो पीछे लगाकर बुरी नियत से परेशान करता रहा। यह घटना दिनांक 20 सितम्बर 2022 को शाम 3:00 बजे की है। 25 सितम्बर 2022 सुबह 10:00 बजे प्रार्थी की छोटी लड़की कोचिंग जा रही थी तभी ज्वाला गुप्ता व उपरोक्त सभी लोगों ने घोड़ा चौराहा के पास उसे बुरी बुरी गालियां दी व तेजी से ऑटो का एक्सीलेटर लेते हुए आगे पीछे करता है जिससे वह बुरी तरह भयभीत हो गई तथा घर आकर रोते हुए पूरी बात बताई। इसके बाद रात 1:00 बजे 26 सितम्बर 2022 को उपरोक्त सभी लोग प्रार्थी शैल कुमारी मिश्रा पत्नी प्रमोद मिश्रा के दरवाजे आकर बुरी बुरी गालियां दी। ज्वाला गुप्ता शराब पिए हुए था तथा प्रार्थी के दरवाजे में डंडा मारते हुए गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देता रहा व अपना ऑटो दौड़ाता रहा जिसकी वीडियो मोहल्ले वालों ने बनाया। इस तरह से प्रार्थी उपरोक्त सभी घटनाओं की सूचना कई बार कोतवाली नगर बांदा पुलिस चौकी सिविल लाइन में दिया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने कहा कि पुलिस प्रशासन नही सुन रहा है। प्रार्थी का परिवार व मोहल्ले के लोग ज्वाला गुप्ता जरैली कोठी निवासी से बहुत ही परेशान तथा डरे सहमे हुए हैं। प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई कि उपरोक्त दबंग के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की जाए तथा उसके परिवार की सुरक्षा की जाए। इस संबंध में बांदा कोतवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि तहरीर मिली है, रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Tags
अपराध समाचार