जिला चिकित्सालय में बाहर से दवा मंगवा कर किया जा रहा है इलाज
केएमबी अम्बरीश मिश्रा
सुल्तानपुर। आए दिन जिला अस्पताल की बदहाली एवं इलाज हेतु हो रही दिक्कतों की खबर किसी न किसी अखबार में छपती रहती है लेकिन इसका असर न तो आला अधिकारियों को है और न ही सरकार को है। शुक्रवार की सुबह ही आपदा वार्ड में भर्ती लाल बहादुर मिश्र ने अवगत कराया कि उन्हें डॉक्टर वैभव द्वारा बाहर की दवा मंगाने हेतु पर्ची लिखी गई है, उनके अनुसार अस्पताल में दवा उपलब्ध नहीं है। इसके बाबत सीएमएस से फोन पर वार्ता की गई जिसपर उनका एक टका सा जवाब था कि दवा नहीं होगी तभी डॉक्टर ने बाहर से मंगाई है इसीके साथ ही सीएमओ का तो फोन ही नहीं उठा, ऐसी स्थिति में मरीजों का कैसे इलाज हो रहा है, मरीज कैसे ठीक होकर जा रहे हैं, इसका अंदाजा लगा पाना बहुत ही मुश्किल है। आला अधिकारी या सरकार के नुमाइंदे आम जनता की समस्याओं को क्यों नहीं समझते कब तक वो लोग अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते रहेंगे एवं कब तक आम जनता घुट घुट कर मरती रहेगी। इसका जवाब तो एक न एक दिन आला अधिकारियों एंव सरकार को देना ही पड़ेगा।
Tags
विविध समाचार