साइकिल की आस में डिप्टी सीएम से मिलने जा रहे दिव्यांग को पुलिस ने घसीट कर किया किनारे
केएमबी रुकसार अहमद
सुल्तानपुर। एक तरफ जहां केंद्र और प्रदेश की सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है तो वहीं दूसरी तरफ साइकिल के आस में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलने जा रहे दिव्यांग को पुलिस ने कलेक्ट्रेट गेट के अंदर जाने से रोक दिया। यही नहीं पुलिस उसको घसीटते हुए एक किनारे लाकर बैठा लिया जिससे दिव्यांग युवक की प्रदेश के उपमुख्यमंत्री से मिलने की आज अधूरी रह गई। विदित रहे कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान एक दिव्यांग युवक जयसराज निवासी ग्राम कटावा थाना क्षेत्र कुड़वार से चलकर किसी तरह कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंच गया। कलेक्ट्रेट में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक चल रही थी। जब यह दिव्यांग युवक कलेक्ट्रेट गेट पहुंचा तो वहां पहले से ही भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात था। पुलिस कर्मियों द्वारा विकलांग युवक को गेट के अंदर जाने से रोका दिया गया। इस दौरान विकलांग युवक ने गेट के अंदर जाकर डिप्टी सीएम व जिलाधिकारी से मिलने की इच्छा जाहिर की तो गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने विकलांग युवक को घसीट कर किनारे कर दिया गया। युवक डिप्टी सीएम से मिलने के लिए गिड़गिड़ाता रहा लेकिन पुलिसकर्मियों ने एक न सुनी और दिव्यांग युवक की साइकिल की आस धरी की धरी रह गई।
Tags
विविध समाचार