बिछुआ महाविद्यालय में एनएसएस स्थापना दिवस पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न
बिछुआ। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरपी यादव एवम आइक्यूएसी संयोजक डॉ. पूजा तिवारी की गरिमामय उपस्थिति में एनएसएस युवा गीत के साथ हुआ। इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ.कविता चहल ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवम नियमित गतिविधियों, एनएसएस प्रमाण पत्र के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। दूसरी मुख्य वक्ता मीना ठाकरे के द्वारा एनएसएस शिविर एवम पुरुस्कार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्राचार्य डॉ आर पी यादव ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी पर जोर देते हुए स्वयं सेवकों को प्रेरित किया। डॉ पूजा तिवारी ने अपने वक्तव्य में एनएसएस के माध्यम से समाज सेवा में भागीदार बनने पर बल दिया। स्वयं सेवक उमेश साहू ने अपने अनुभव साझा किए एवम उन्हें बी प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य स्वयं सेवकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नवीन कुमार चौरसिया के द्वारा किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय पोषण माह पर जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ स्मिल बेलिया के द्वारा पोषण विषय पर अपने विचार रखें। साथ ही पोस्टर निर्माण, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कर स्वयं सेवकों ने एनएसएस गीत पर झूमकर नृत्य किया। सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों को तिलक एवम बैज लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्राएं लीना नागरे एवम संध्या मानमोड़े के द्वारा किया गया एवं आभार शिवानी सोनी के द्वारा किया गया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयं सेवक पूजा, तरुण, फिरोज, गजानंद एवम सहायक प्राध्यापक डॉ. ज्योति राजोरिया, डॉ.नसरीन अंजुम खान, डॉ.सुनीता सोलंकी, डॉ विपिन मोखलगाय, मनीष पटेल, डॉ नवीन वर्मा, डॉ.फरहत मंसूरी, यशोदा उइके, सूर्यकान्त शुक्ला, डॉ नोखेलाल साहू, दुजारी बोसाम एवम समस्त महाविद्यालय स्टाफ का सहयोग रहा।
Tags
शिक्षा समाचार