जिला सुरक्षा संगठन ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर किया शिक्षकों का सम्मान
सुलतानपुर। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जिला सुरक्षा संगठन के तत्वावधान में नगर के दरियापुर में आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह ने बताया कि संगठन द्वारा इस वर्ष से यह परंपरा शुरु की गई कि संगठन के जो सदस्य हैं और शिक्षण कार्य से जुड़े रहे व जुड़े हैं उनका सम्मान किया जाय। उसी कड़ी में जिला सुरक्षा संगठन के कैम्प कार्यालय पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में कमल नयन पांडेय, डॉ. राधेश्याम सिंह, डॉ. अनुराग रत्न, डॉ. सलिल श्रीवास्तव, अखिल बिहारी श्रीवास्तव, डॉ. अब्दुल हमीद, डॉ. शशिकांत सिंह, संदीप श्रीवास्तव, बम बहादुर सिंह, आशीष कुमार शुक्ला, अबरारुल हक, मो. नकी, डॉ. कुंवर दिनकर सिंह, संतोष कुमार श्रीवास्तव, अरुण कुमार निषाद, डॉ. अब्दुल मन्नान, यतीश मिश्रा को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेँटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने किया। संगठन से जुड़े संयोजक सुंदर लाल टण्डन, आशीष अग्रवाल, सरदार बलदेव सिंह, डॉ. नैय्यर रज़ा ज़ैदी, मो. इलियास, अरुण जायसवाल, भुलई राम गुप्ता, जाहिद आब्दी, संतोष सिंह, राकेश पालीवाल, राशिद सिद्दीकी, संजय सिंह ने सभी को सम्मानित किया। इस मौके पर जिला सुरक्षा संगठन के कुलदीप गुप्ता, राजेंद्र जायसवाल, विजय टंडन, अम्बरीश मिश्रा आदि कई सदस्य एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
शिक्षा समाचार