विधायक चौधरी सुजीत सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने ली कांग्रेस पार्टी की सदस्यता
चांद। रविवार को ग्राम पंचायत पोनिया के ग्राम खैरघाट में शिवशंकर कुमरे, रितेश, निरंजन भलावी, घनश्याम साहू, संतोष कहार, धर्मेंद्र यादव, लंकेश धुर्वे, देवी कुमरे, राकेश साहू, बलराम भलावी गणेश भलावी, सियाराम भलावी, राधेश्याम कहार, आकाश भलावी, रामचरण साहू, किशोरी उइके, इंदर साहू, बड़कू धुर्वे, पवन सिऊनिया, रामदयाल धुर्वे, संत कुमार धुर्वे, सियाराम यादव, नेपाल यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जिले के लाडले नकुलनाथ, लोकप्रिय विधायक चौधरी सुजीत सिंह की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। विधायक चौधरी सुजीत सिंह कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ एवं युवा नेताओं ने कांग्रेस में शामिल हुए युवाओं को तिलक लगाकर पार्टी गमछा पहनाकर स्वागत किया। विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने ग्राम खेरघाट के पुनर्वास क्षेत्र में की कला मंच निर्माण की घोषणा। इस अवसर पर विधायक चौधरी सुजीत सिंह, जनपद सदस्य शैलेंद्र चौधरी, गजमोहन पटेल, झनकट माहोरे, राजेंद्र माहोरे, बेनीसिंह रघुवंशी, दौलतसिंह रघुवंशी, राकेश पटेल, कुबेर विश्वकर्मा (सरपंच), धूपसिंह रघुवंशी, विशाल रघुवंशी, सुकाल टेलर, रेवाराम रघुवंशी, अस्मित चौधरी, जगदीश कुमरे, लक्ष्मण सिंह रघुवंशी, हेमंत पटेल, संतोष रघुवंशी, अनुपम रघुवंशी, जितेंद्र रघुवंशी, प्रवीण रघुवंशी, नवीन पटेल, अनिल पटेल, गोलू पंचेश्वर, सद्दू पटेल, विकास रघुवंशी सहित कांग्रेस पार्टी एवं ग्राम खेरघाट के वरिष्ठ एवं युवा नेता उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार