सामरबोह स्कूल की बदहाल व्यवस्था में सुधार न हुआ तो श्रीराम सेना करेगी उग्र आंदोलन
बिछुआ। स्कूल में समय पर नहीं पहुंच रहे प्राचार्य एवं शिक्षक स्कूल के हाल बेहाल हो गए हैं। स्कूल की शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह से चौपट हो गई है।यदि इसी तरह से शिक्षक और अध्यापक छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेंगे तो छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य का निर्माण कैसे हो सकेगा। ताजा उदाहरण हम आपको बता दें कि 1 सप्ताह पूर्व ही शासकीय हाई स्कूल सामरबोह के एस डी पाटील एवं उनका स्टाफ समय में उपस्थित नहीं होने की खबर प्रकाशित की गई। उसी को ध्यान में देते हुए आज श्रीराम सेना जिलाध्यक्ष रिंक्कू विश्वकर्मा के द्वारा जानकारी देते बताया गया है कि जिला कलेक्टर के नाम से न्यायालय तहसीलदार बिछुआ को ज्ञापन सौंपा गया है कि बिछुआ विकासखंड सभी पदस्थ प्राचार्य एवं शिक्षक गण वर्तमान में जिला एवं अन्य स्थानों से आवागमन करते हैं जिसके कारण प्राचार्य एवं शिक्षक समय पर विद्यालय उपस्थित नहीं होते एवं समय से पूर्व ही विद्यालय से चले जाते है जिससे बच्चों का भविष्य खतरे में जा रहा है एवं बच्चों के शिक्षक का स्तर दिनों दिन कम हो रहा है एवं शासकीय स्कूल में दर्ज संख्या हर सत्र कम होती जा रही है। श्रीराम सेना मांग करती है कि प्राचार्य एवं शिक्षकगण डेली अप डाउन तत्काल बंद करें। यदि ऐसा नहीं होता एवं 15 दिनों के अंदर उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो श्रीराम सेना उग्र आंदोलन करेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन ज्ञापन के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित श्री राम संगठन के जिलाध्यक्ष विक्कू विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष विष्णु राय, बिछुआ युवा माता मंदिर के ब्लॉक अध्यक्ष बंटी कड़वे, अशोक कर्मेले प्रदीप बुनकर राजा काकोडिया मोनू पवार, तरुण मालवीय सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Tags
शिक्षा समाचार