दिनदहाड़े बेखौफ चोरों ने बीआरसी के बाहर खड़ी शिक्षक की बाइक को उड़ाया
केएमबी मोहम्मद अफसर
सुल्तानपुर। 27 सितम्बर 2022 जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र से शिक्षक की बाइक चोरों ने उडाया। प्राथमिक विद्यालय भदाहरा के प्रधानाध्यापक मुहम्मद मुजतबा अपनी हीरो मोटरसाइकिल यूपी 44 के 1025 जो ब्लैक रंग की है। डीबीटी विभगीय कार्य से बीआरसी आये थे। बाइक को बीआरसी के सामने खड़ी कर अंदर गए। कार्य निपटाने के बाद जब बाहर आये तो गाड़ी जहाँ खड़ी किये थे उस स्थान पर न पाकर उनके होश उड़ गए। बहुत खोजबीन करने पर जब बाइक का कोई सुराग नही लगा तो डायल 112 पर कॉल कर बाइक चोरी होने की सूचना दी लेकिन उन्होंने कोई त्वरित कार्यवाही नही किया, आये मौका देखे और रफूचक्कर हो गए। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष निज़ाम खान ने थानाध्यक्ष संदीप राय से गाड़ी चोरी की सूचना से अवगत कराया। चोरों को पकड़ कर कठोर कार्यवाही करने और शीघ्र गाड़ी बरामद करने के लिए दूरभाष पर वार्ता किया। एसओ कुड़वार ने त्वरित गति से सभी नाको पर पुलिस चेकिंग लगाए और पूरी मदद करने के लिए आश्वस्त किया। कुड़वार के ब्लॉक संशाधन केंद्र के सामने खड़ी शिक्षक की बाइक चोरी होने से सनसनी फैल गयी सूचना पाते ही सैकड़ो शिक्षक एकत्रित हो गए।
Tags
अपराध समाचार