वन विभाग की छापेमारी में अवैध सागौन लदी पिकअप सहित चालक गिरफ्तार

वन विभाग की छापेमारी में अवैध सागौन लदी पिकअप सहित चालक गिरफ्तार

केएमबी श्रावण कामड़े

छिंदवाड़ा। वन विभाग की छापेमारी में विभाग की टीम द्वारा अवैध सागौन लदी पिकअप सहित चालक को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मुखबिर की खास सूचना पर रात्रि लगभग 3 बजे पेंच टाइगर रिजर्व अंतर्गत सहायक वनसंरक्षक बी.पी. तिवारी के मार्गदर्शन मे एवं परिक्षेत्र अधिकारी कुंभपानी बफ़र एम.एस. मरावी एवं परिक्षेत्र अधिकारी गुमतरा डा. बी.एस. केशवाल के संयुक्त निर्देशन में परिक्षेत्र सहायक बी.एल. वर्मा एवं एम.एस. चौधरी, बीट प्रभारी गुमतरा वनरक्षक कन्हैया लाल धुर्वे,  नीलेश बाडिवा, सुरेश पचलिया, संजय नामदेव, नन्दकिशोर उइके, यशवन्त भलाबी, एवं सुरक्षा श्रमिक विनयराम उइके, सन्दीप बनवारी एवं संतोष गाडरे अन्य के सहयोग से गुमतरा ग्राम मे घेराबंदी कर बोलेरो मेक्सीट्रैक पिकअप चारपहिया बाहन क्रमांक एमपी 28 जी 4103 को अवैध सागौन लट्ठा 19 नग 1.349 घनमीटर के वनक्षेत्र से काटकर परिवहन करते धानसिन्ग पिता टेकू उईके निवासी गुमतरा को पकडा गया। पकडे गये आरोपी के बताये अनुसार वाहन मे जप्त सागोन वनोपज शुभम विश्वकर्मा निवासी गुमतरा के द्वारा परिवहन किये जाने हेतु रखा गया था। वाहन को जप्त कर पीओआर पंजीकृत किया गया एवं परिक्षेत्र कार्यालय कुम्भपानी (बिछुआ) में लाकर वाहन को खडा किया गया है जिसकी राजसात की कार्यवाही विभाग द्वारा की जा रही है। वन विभाग के जिम्मेदार हुक्मरानों की ओर से कहा गया कि अवैध कटान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाती रहेगी।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال