दरियापुर मोहल्लेवासियों में नाले के चौड़ीकरण को लेकर दिखा खासा आक्रोश

दरियापुर मोहल्लेवासियों में नाले के चौड़ीकरण को लेकर दिखा खासा आक्रोश 

केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। इस समय सुल्तानपुर-प्रयागराज राजमार्ग का चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। चौड़ीकरण के साथ-साथ स्थानीय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के निर्देश पर डिवाइडर बनाकर पेड़ लगाने का कार्य भी चल रहा है। विदित रहे कि दरियापुर मोहल्ले में बैंक ऑफ इंडिया के सामने प्रयागराज रोड पर सैकड़ों वर्ष पुरानी पुलिया है जो बारिश के समय जाम हो जाती है जिससे वारिश का पानी मोहल्ले वासियों के घर में प्रवेश कर जाता है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि जल निगम द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन तरीके से नहीं बिछी होने के होने के कारण पानी के बहाव में अवरोध उत्पन्न होता है। इसलिए जलकल विभाग द्वारा बिछाई गई पाइपो का ऊपर किया जाना भी आवश्यक है। मोहल्ले वासियों की मांग है कि नाले का चौड़ीकरण करके उस पर पुलिया बनाई जाए जिससे बारिश का पानी आसानी से निकल जाय। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि इस पुलिया की साफ सफाई का कार्य विगत पिछले 30-35 वर्षों से नहीं हुआ है। नगर पालिका प्रशासन की तरफ से यह नाला सदैव उपेक्षित ही रहा है। बार-बार शिकायत के बावजूद भी पालिका प्रशासन द्वारा नाली की सफाई कभी नहीं की गई। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से बात की गई तो उन्होंने कहा पालिका प्रशासन का काम साफ सफाई का है वह करवा दिया जाएगा। ईओ नगर पालिका ने कहा कि पुलिया निर्माण का काम लोक निर्माण विभाग का है। पुलिया के निर्माण के संबंध में जब लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एसके सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बिना वैकल्पिक मार्ग दिए पुरानी पुलिया का निर्माण कैसे किया जा सकता है। इसलिए यह कार्य पूर्ण होने के बाद पुलिया के निर्माण के लिए शासन से स्वीकृति लेकर निर्माण कराया जाएगा। एई लोक निर्माण विभाग ने बताया कि यह कार्य पूर्ण होने के बाद गोपाल दास का पुल गढ़िया पुल और बैंक ऑफ इंडिया के सामने दरियापुर मोहल्ले का यह पुल शासन से स्वीकृति के उपरांत अलग से  टेंडर करा कर निर्माण कराया जाएगा।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال