कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों पर प्रशासन की छापेमारी से मचा हड़कंप
केएमबी रुखसार अहमद
सुलतानपुर। जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों पर देर शाम पड़ा अधीकरियों का छापा। मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के सख्त निर्देश पर परखी गयी आवासीय बालिका विद्यालयों में भोजन की गुणवत्ता समेत विद्यालय से मिलने वाली अन्य सुविधाओं की जानकारी। जनपद में कुड़वार ब्लाक में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को छोड़कर अन्य 13 ब्लाकों में स्थित सभी कस्तूरबा विद्यालयो पर एक साथ हुई छापेमारी। वही दूबेपुर ब्लाक के खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह के नेतृत्व में बीईओ बलदेव प्रसाद यादव व महिला सिपाहियों के साथ दूबेपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के निरीक्षण में 50 बच्चों की जगह मात्र 38 छात्राएं मिली उपस्थित। साथ ही उक्त विद्यालय की वार्डन रत्ना मिश्रा रही भी नदारत। बीडीओ संदीप सिंह ने मेनू के अनुसार भोजन की परखी गुणवत्ता। यही नही कक्षा 06 की बालिकाओं की हाजरी भी समय से उपस्थित पंजिका में नही हुई थी दर्ज। दूबेपुर बीडीओ संदीप सिंह का कहना विद्यालय की जांच में पाई गई खामियों के बारे में उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी रिपोर्ट।
Tags
विविध समाचार