उद्दे परिवार में माँ भारती के सच्चे सपूत, यहां है वीरों की परंपरा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

उद्दे परिवार में माँ भारती के सच्चे सपूत, यहां है वीरों की परंपरा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री ने चरगाँव में शहीदों के परिजनों से की आत्मीय मुलाकात

नीरज डेहरिया मंडला  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहीद गिरजेश कुमार उद्दे को श्रद्धासुमन अर्पित करने एवं उनके परिजनों से मिलने 18 सितंबर को मंडला जिले के बीजाडांडी विकासखंड के चरगांवमाल पहुंचे। मुख्यमंत्री चौहान ने बीएसएफ के शहीद जवान गिरजेश कुमार उद्दे के घर पहुंचकर शहीद के छायाचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके परिजनों से आत्मीय मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि उद्दे परिवार मां भारती के सच्चे सपूतों का परिवार रहा है। यह देशभक्त परिवार पीढ़ियों से सेना में रहते हुए देश की सेवा करता रहा है। इस परिवार में सच्चे वीर सपूतों की परंपरा रही है। उन्होंने परिजनों से मुलाकात के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार उद्दे परिवार के साथ हमेशा खड़ी है। मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर शहीद की धर्मपत्नी, उनके बेटे तथा परिवार के अन्य सदस्यों से भी आत्मीय चर्चा की तथा कुशलक्षेम पूछी। 
 मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि उद्दे परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार शहीद के नाम पर बीजाडांडी उत्कृष्ट विद्यालय का नामकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान की घोषणा के अनुरूप शहीद के परिजनों को 1 करोड़ की सम्मान निधि प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने चरगांव में शहीद गिरजेश कुमार की मूर्ति स्थापना की घोषणा की तथा उन्होंने स्मारक स्थल का भूमि पूजन भी किया। इस अवसर पर केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, पूर्व राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके, विधायक निवास डॉ. अशोक मर्सकोले, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम सहित अन्य जनप्रतिनिधि, डीआईजी बालाघाट रेंज अनुराग शर्मा, कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال