अखिलेश अध्यक्ष, सुमित मंत्री और मैथिली शरण कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए
केएमबी कर्मराज द्विवेदी
सुल्तानपुर 21सितम्बर 2022 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा सुल्तानपुर की इकाई मोतिगरपुर का त्रैवार्षिक निर्वाचन पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। संघ के जनपदीय प्रवक्ता निज़ाम खान ने बताया कि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी कराने के लिए जनपदीय कार्यसमिति द्वारा पर्यवेक्षक रवींद्र प्रताप सिंह और चुनाव अधिकारी प्रथम शिव नारायण वर्मा चुनाव अधिकारी द्वितीय की देखरेख में अध्यक्ष पद के लिए अखिलेश उपाध्याय, मंत्री पद हेतु सुमित यादव मंत्री और कोषाध्यक्ष पद पर मैथिलीशरण मिश्र ने ससमय अपना नामांकन दाखिल किया। जांचोपरांत नामांकन पत्र वैध पाये गए।निर्धारित समय सीमा में उपरोक्त के अतिरिक्त किसी और प्रतिभागी ने पर्चा नही दाखिल किया। किसी भी पद पर अन्य नामांकन पत्र दाखिल न होने के कारण पर्यवेक्षक रवीन्द्र प्रताप सिंह ने अध्यक्ष पद पर अखिलेश उपाध्याय, मंत्री पद पर सुमित यादव और कोषाध्यक्ष पद पर मैथिलीशरण को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। उपस्थित शिक्षक सदस्यों ने निर्वाचित प्रतिनिधियों का स्वागत किया।इसके पूर्व कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती माल्यार्पण और वंदना से हुआ। संरक्षक अमर बहादुर तिवारी ने सम्बोधित करते कहा की संगठन शिक्षक हितों से कभी समझौता नहीं कर सकता। जिला अध्यक्ष दिलीप पांडेय ने कहा कि शिक्षकों के हितों का सौदा करने वालों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आप सभी से ऐसे लोगों सावधान रहें और संगठन को मजबूत बनाएं।अधिवेशन में खण्ड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार ने निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए शिक्षक हित में उनके साथ खड़े रहने की बात कही। जनपद से वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्र,संयुक्त मंत्री प्रशान्त पाण्डेय, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा,राम मगन वर्मा, गोमती प्रसाद मिश्र, शिव नारायण वर्मा,नरेंद्र पाण्डेय,विजय प्रताप यादव,सुभाष आर्या, धीरेंद्र राव, रहे।पुनः निर्वाचित अध्यक्ष अखिलेश उपाध्याय ने सभी शिक्षकों एवं शिक्षिक्षिकाओं का आभार ज्ञापित किया। नव निर्वाचित मंत्री सुमित यादव ने सभी शिक्षकों को आस्वस्त किया कि आपके समस्याओं के निराकरण हेतु अनवरत तत्पर रहूँगा। जूनियर संघ मोतिगरपुर अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, मंत्री नरेंद्र वर्मा, भानु प्रताप सिंह, राम सिंह , राज बहादुर वर्मा, विवेक त्रिपाठी, केशव राम पाल, मेही लाल, सर्वेश कुमार, राज बहादुर, अनिल सोनी, बबिता मिश्रा, रवींद्र, नीतिका पाण्डेय, स्वेता वर्मा, विवेक त्रिपाठी, दिलीप कुमार, रमेश, अब्दुल रबखान, त्रिभुवन प्रसाद पाण्डेय आदि सदस्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Tags
चुनाव समाचार