निज़ाम खान ने तीसरी बार कुड़वार ब्लाक अध्यक्ष बन लगाई हैट्रिक

निज़ाम खान ने तीसरी बार कुड़वार ब्लाक अध्यक्ष बन लगाई हैट्रिक

बृजेश मिश्र मंत्री मुहम्मद मुजतबा कोषाध्यक्ष बने

केएमबी रूकसार अहमद

 सुल्तानपुर। 19 सितम्बर 2022 को कुड़वार ब्लॉक के बीआरसी पर शिक्षको का जमावड़ा। मौका था उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कुड़वार ब्लॉक इकाई का त्रैवार्षिक अधिवेशन, शैक्षिक संगोष्ठी तथा सेवानिवृत्त शिक्षको का सम्मान समारोह का। सोमवार को कालातीत ब्लॉक इकाई का पुनर्गठन के लिए घोषित तिथि में चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण करना संघ का उद्देश्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम प्रारम्भ से पूर्व आये हुए अतिथियों का बैज अलंकरण और माल्यर्पण का स्वागत किया गया। चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी हो इसके लिए जनपदीय कार्यसमिति ने पर्यवेक्षक प्रशांत पाण्डेय, प्रेक्षक राम बहादुर मिश्र और चुनाव अधिकारी अनीता पाण्डेय को नामित किया था। पर्यवेक्षक और चुनाव अधिकारी के संयोजन में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी निज़ाम खान, मंत्री पद के बृजेश मिश्र एव कोषाध्यक्ष पद के मुहम्मद मुजतबा अंसारी समेत समस्त कार्यकरिणी के प्रत्याशियों ने एक सेट में पर्चा दाखिल किया। सभी पर्चे जांच के दौरान वैध पाये गए।निर्धारित समयांतराल में किसी भी पद पर अन्य किसी प्रतिभागी ने नामांकन पत्र दाखिल नही किया। पर्यवेक्षक प्रशांत पाण्डेय ने निज़ाम खान को अध्यक्ष बृजेश मिश्र को मंत्री मुहम्मद मुजतबा अंसारी को कोषाध्यक्ष पद निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की गई। सुहेल सिद्दीकी को संरक्षक, शिव पूजन पाण्डेय और फ़ैज़ उल्लाह अंसारी को सह-संरक्षक बनाया गया।  निज़ाम खान, अध्यक्ष बृजेश मिश्र मंत्री मुहम्मद मुजतबा अन्सारी कोषाध्यक्ष पद पर हैट्रिक लगाई। समस्त कार्यकरिणी भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई। निज़ाम के लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बनने पर उत्साहित समर्थकों ने जयकारे लगाए माला फूल से लाद दिए बधाईयों का तांता लग गया।निज़ाम खान को इस बारे विरोधियों ने उखाड़ फेंकने के लिए उनको सबक सिखाना चाहा भाँति भांति के हथकंडे अपनाए विघ्न बाधा गतिरोध उत्पन्न करने का कुत्सिक प्रयास किये गए।उनके विरुद्ध विपक्षियों ने प्रत्याशी उतारने का भरसक प्रयास किया लेकिन उनके खिलाफ चुनाव लड़ने को कोई शिक्षक तैयार नही हुआ। निज़ाम खान इस बार जबदस्त ताकत के साथ उभर कर आये है इसलिए विपक्षी खेमें में निराशा है। निज़ाम खान के साथ शिक्षको में अटूट विश्वास का राज क्या है? इसका प्रमुख कारण है कि मित्र हो शत्रु जाति-वर्ग सम्प्रदाय में बिना  विभेद किये सबके सुख-दुख में निस्वार्थ भाव से जूझते रहते है। शिक्षक हो या समाज के शोषित, वंचित वर्ग सभी के लिए समर्पित रहते है। सामाजिक कार्यो की बदौलत सबके हितों के मुद्दों को प्रखरता से उठाने वाले निज़ाम खान जैसे व्यक्तित्व के विलक्षण प्रतिभा के धनी नैसर्गिक लीडर को कोई खोना नहीं चाहता है। हैट्रिक लगाने से प्रफुल्लित निज़ाम खान ने जोशीले अंदाज में सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सबको अधिकार है चुनाव लड़ने का। कुड़वार ब्लॉक के शिक्षक बन्धुओ की पारखी दृष्टि और सोच ने चुनाव पर विश्वास न करके मुझ पर विश्वास किया। उसी का परिणाम सबके सामने है। शिक्षको और तमाम समर्थकों का कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से प्रबुद्ध वर्ग ने मुझ पर विश्वास जताया और तन मन धन से निर्वाचन अधिवेशन प्रक्रिया में कंधे से कंधा मिलाकर समर्पित होकर सहयोग किया है इस उपकार को अंतिम सांस तक ऋणी रहूंगा। सदन के समक्ष संकल्प ले रहा हूँ जब तक शरीर मे लहू का एक कतरा शेष रहेगा भेदभाव रहित निष्पक्ष और पारदर्शिता से परिपूर्ण सबके हित मे समान रूप से निःस्वार्थ सेवाभाव से सेवा करने में तत्पर रहूंगा। सन्चालन लईक अहमद ने किया। एचबी सिंह जिला मंत्री ने सन्गठन के महत्व को बताया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्र, हेमंत यादव मंत्री, अजीत सिंह यादव, श्याम सुंदर यादव, विनय पाण्डेय, सिकन्दर वर्मा, रमन तिवारी, जावेद कलीम, जिला कार्यकारिणी, राज बक्श मॉरल वल्दीराय राय अध्यक्ष, अंजनी पांडे धनपतगंज अध्यक्ष, शिव नारायण वर्मा मंत्री वल्दीराय, अनीता पांडेय नगर अध्यक्ष, प्रतिमा सिंह जिला उपाध्यक्ष, हरी श्याम मौर्य जिला उपाध्यक्ष मोईद अशरफ, रूप नरायन बौद्ध, प्रदीप यादव आदर्श वेलफेयर एसोसिएशन मृदुल तिवारी, धर्मेंद्र त्रिपाठी, कौशलेंद्र बंशल, राजमणि यादव, सरिता सिंह, रेखा दुबे, उषा मौर्य, जितेंद्र मौर्य, भारत यादव, खुर्शीद अहमद, शाहिदा बानो, नजमा बानो, राखी, विनीत सिंह, सुभाष सिंह, विपिन तिवारी, विकास मिश्र, शिवेंद्र पाण्डेय, इसरार अहमद, तौहीद अहमद, शैलेन्द्र यादव, हरिश्चन्द्र यादव, इरफान खान आदि लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال