उमस भरी गर्मी के कारण कक्षा में ही बेहोश हुई कक्षा पांच की छात्रा
सुल्तानपुर 28 सितम्बर 2022। जिले के कुड़वार ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय देवलपुर की छात्रा उमस भरी गर्मी के कारण कक्षा में बेहोश हो गयी। मूर्छित छात्रा को देखकर शिक्षको और छात्रों के होश उड़ गए। कक्षा 5 की शिवानी शर्मा पढ़ते समय गर्मी से बेहोश हो गयी थी। छात्रा मंजू शर्मा के कक्षा में बेहोश होने पर आनन-फानन में शिक्षिका मंजू मिश्रा ने छात्रा को अपने स्कूटी से कुड़वार के सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया।शिक्षिका मंजू मिश्रा की दरियादिली और भावनात्मक पहलू शिक्षक समाज के लिए प्रेरणाप्रद है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कुड़वार ब्लॉक अध्यक्ष निज़ाम खान ने शिक्षिका द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags
विविध समाचार