शासकीय महाविद्यालय में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती
छिंदवाड़ा। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ मे पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय की जन्म जयंती मनाई गई जिसमें मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, नेहरू युवा केंद्र, एमएसडब्ल्यू और बीएसडब्ल्यू के छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। जिला से आए हुए मुख्य अतिथि के के उरमलिया और श्यामल राव, बिछुआ से अयोध्या सोनी शामिल हुए। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के बिछुआ के ब्लॉक समन्वयक दीपक गेडाम के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया जिसमें जिले से आए अतिथिंयों ने पंडित दीनदयाल की जन्म जयंती पर बारी-बारी से अपने विचार रखे और उनके अंत्योदय की भावना को सभी के बीच लाने के लिए उनकी अंत्योदय की भावना को ग्रहण कर कार्य करने के लिए प्रेरित किए। प्रधानमंत्री प्रचार प्रसार योजना के मंडल अध्यक्ष अयोध्या सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और सभी बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति को मार्गदर्शन दिया कि पंडित दीनदयाल ने हमारे देश के अंतिम व्यक्ति को किस प्रकार से उनको सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके के योगदान का बताया गया। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश में जन अभियान परिषद के अंतर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पिपरिया कला से सचिव गणेश डेहरिया, नवांकुर संस्था से विजय वर्मा और ग्राम ढोकली कला से नवांकुर संस्था से गोविंद वर्मा, चंद्रिकापुर से मेंटर योगेश भोपचे, मेंटर रामराज वर्मा, मेंटर लक्ष्मीधर महोरे, नेहरू युवा केन्द्र से जमना चोरिया के साथ एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा समाचार