भाजपाइयों ने शुरू किया सेवा पखवाड़ा तो युवक कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस
केएमबी रूकसार अहमद
सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ रक्तदान के साथ किया।भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंदन नारायण सिंह की अगुवाई में शनिवार 17 सितम्बर को 200 युवा कार्यकर्ता रक्तदान कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु होने एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की रक्तदान का शुभारंभ जिला अस्पताल में भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रक्तदान किया।प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितम्बर से गांधी जयंती दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया सेवा पखवाड़ा के दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक गतिविधियां होगी। 17 सितम्बर को रक्तदान यह यज्ञ शिविर एवं 18 सितम्बर को गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पयागीपुर में निःशुल्क स्वास्थ मेला आयोजित किया गया है।
वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के जन्मदिन को युवा कांग्रेस ने बेरोजगार दिवस के रूप मे मनाया। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्रा ने कलेक्ट्रेट गेट के सामने चाय का स्टाल लगाकर बेरोजगार दिवस मनाया। जिलाध्यक्ष वरुण मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एकत्र हुए। पीएम पर तंज कसते हुए युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्रा ने कहा कि सरकार ने नौकरियां देने के बजाय सरकारी संस्थाओं को बेचने का काम किया है। इस सरकार का जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। यह सरकार गूंगी और बहरी हो गई है इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता इस सरकार जन विरोधी नीतियों का विरोध करते रहेंगे।
Tags
विविध समाचार