लेबर फोरम के सदस्यों ने मनरेगा में काम की मांग को डिजिटल करने के लिए चर्चा की
तरवा आजमगढ़। जिले के तीन ब्लॉक तरवा, मेहनगर और जहानागंज के 43 ग्राम पंचायत में गठित लेबर फोरम के सदस्यों को मनरेगा में काम का डिमांड डिजिटल हो इसे लेकर सदस्यों का क्षमता वर्धन कार्यक्रम किया गया इसी क्रम में आज प्राथमिक विद्यालय उचहुवा तथा इंटर कालेज गोबर्धन पुर में क्षमता वर्धन कार्यक्रम किया गया लेबर फोरम के सदस्यों का मनरेगा में डिजिटल डिमांड को लेकर क्षमता वर्धन किया गया इस कार्यक्रम में क्षमता वर्धन कार्यक्रम में लेबर फोरम के सदस्यों को मनरेगा के महत्व, जॉब कार्ड की उपयोगिता, तथा जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज के बारे में रोजा संस्थान के कार्यकर्ता संध्या सिंह के द्वारा विस्तार से बताया गया तथा जॉब कार्ड के बनाने की प्रक्रिया से लेकर उसके उपयोग तक की जानकारी लेबर फॉर्म को सदस्यों को दिया गया इसी क्रम में बताया गया कि मनरेगा एक केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य मजदूरों के पलायन को रोकने तथा वंचित समुदाय को आजीविका उपलब्ध कराना है,।
तथा अब्दुल के द्वारा बताया गया कि लेबर फोरम क्या है तथा मनरेगा में इस तरह से काम पाया जाता है और मनरेगा में डिजिटल डिमांड को लेकर के विस्तार से जानकारी दिया गया लेबर फोरम के सदस्यों को पुलिस हेल्पलाइन नंबर, गैस बुकिंग नंबर, आदि का उदाहरण देते हुए बताया कि जिस तरह से 112 नंबर पर फोन करने पर पुलिस तत्काल उपलब्ध हो जाती है और हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने पर एंबुलेंस उपलब्ध हो जाती है, मिस कॉल मारने से गैस की बुकिंग हो जाती है ठीक उसी तरह से मनरेगा में एक ऐसा हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध हो जिस पर केवल मिस कॉल मार देने से मजदूरों के काम की बुकिंग मनरेगा में हो जाए और वे आसानी से काम पा सके। राजकुमार ने बताया कि मनरेगा के अधिकांश मजदूर पढ़े-लिखे नहीं होने के कारण काम का मांग नहीं कर पाते हैं जिससे उनको मनरेगा में काम उपलब्ध नहीं हो पाता है अगर हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध हो जाती है तो उस पर मिस कॉल मारने से काम आसानी से मिल सकेगा। लेबर फोरम के सदस्यों ने सरकार से अपील किया है कि सरकार कोई ऐसा ढांचा बनाए जिससे हम मजदूर डिजिटल डिमांड आसानी से कर सकें और हमें नरेगा में काम आसानी से मिल सके क्योंकि सरकार ने भी डिजिटल इंडिया का मुहिम छेड़ा है इसी के अंतर्गत मनरेगा को भी ऐड किया जाए इस क्षमता वर्धन कार्यक्रम में हरिन्द्र बनवासी, संगीता देवी, पूनम देवी, किरण देवी, रामआसर राम, सूरज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार