छात्र छत्राओं ने चित्रकला एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता के माध्यम से आजादी के महत्व को बताया
बिछुआ।शासन के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.पी.यादव एवम IQAC संयोजक डॉ.पूजा तिवारी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.नवीन कुमार चौरसिया के मार्गदर्शन में दिनांक 7 सितंबर को प्रतियोगिताएं संपन्न हुई इस प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में प्रभारी अधिकारी डॉ.कविता चहल एवं डॉ.स्मिल बेलिया ने प्रतियोगिताएं संचालित की जिसमें बच्चों ने अखंड भारत, एक भारत श्रेष्ठ भारत, आजादी के नायक,मेरा देश मेरा तिरंगा आदि विषयों पर प्रतिभागियों ने चित्रकला एवं पोस्टर के माध्यम से स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के महत्व को बताया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्रीमती शशि उइके,शिवानी सोनी,श्री मनीष पटेल आदि का विशेष योगदान रहा।आयोजन में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
Tags
शिक्षा समाचार