अपनी ही बैनामें की जमीन पर कब्जा पाने के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित
अमेठी। अपने ही बैनामे की जमीन को पर कब्जा पाने के लिए पीड़ित दर-दर की ठोकरें खा रहा है फिर भी उसे कब्जा नहीं मिल पा रहा है। मामला थाना शुकुल बाजार अंतर्गत कस्बा शुकुल बाजार का है जहां के निवासी रामगोपाल यादव पुत्र राम बहादुर यादव द्वारा सरवण कुमार सुपुत्र रामानंद निवासी पांडेगंज बाजार शुकुल दखिनगांव से पांडेगंज स्थित गाटा संख्या 1055 व गाटा संख्या1056 का बैनामा लिया था। परंतु क्रय किए बैनामा के मकान व दुकान पर अन्नपूर्णा महिला द्वारा जबरन रूप से कब्जा कर निवास किया जा रहा है। पीड़ित व्यापारी रामगोपाल यादव द्वारा जब मकान और दुकान खाली करने के लिए कहा जाता हैं तो महिला अभद्रता करने पर उतारू हो जाती हैं। पीड़ित ने बताया कि फर्जी तरीके से कुछ दिन पहले महिला ने धारा 376 फर्जी केस लगवाकर जेल भेजवा चुकी है। ऐसे में आए दिन पीड़ित न्याय के लिए लगा रहा गुहार दबंग महिला अन्नपूर्णा द्वारा मांगी जा रही है। फिरौती की मोटी रकम न मिलने पर दोबारा मुकदमे में फंसाने की साजिश रच रही है। पीड़ित रामगोपाल यादव ने बताया कि उसके साथ कभी भी कोई अपनी घटना घट सकती है जिसकी जिम्मेदार यही महिला होगी।
Tags
अपराध समाचार