उल्हावाड़ी में विशाल इनामी दंगल प्रतियोगिता दूरदराज से आए पहलवानों ने दिखाया अपना हुनर
बिछुआ। शनिवार को आयोजित हुई दंगल प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों एवं जिलों से आए प्रतिभागियों ने शामिल होकर अपना हुनर दिखाया। ग्राम उल्हावाडी में विशाल दंगल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ, जिसमें मुख्य रुप से विधायक सुजीत चौधरी, चौरई विधानसभा प्रभारी प्रीतम पटेल, जनपद अध्यक्ष सतीश भलावी, जनपद उपाध्यक्ष निरंकुश नागरे, इन्द्रपाल पटेल, दंगल समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष जीवन सिंह ठाकुर, मोती सिंह ठाकुर, गुलशन ठाकुर, दौलत ठाकुर, राजा ठाकुर, हरीश गोस्वामी सहित सैकड़ो ग्रामीणजन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। दंगल प्रतियोगिता में दूर दूर के पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, ग्वालियर, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर सहित क्षेत्रीय पहलवानों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। दंगल प्रतियोगिता में 6000 तक की कुश्ती हुई। इस दौरान विधायक सुजीत चौधरी ने विधायक निधि से अखाड़ा के लिए 1लाख रुपए अनुदान राशि दी। इस दौरान विधायक सुजीत चौधरी ने दंगल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रतिभाएं निखर कर आती हैं।
Tags
खेल समाचार