कामधेनु गौशाला बगलई कोहका केवलारी में मनाया गया गौसेवा पखवाड़ा
केवलारी सिवनी। गौसेवा से लोगों को जोड़ने हेतु मध्य प्रदेश शासन के द्वारा गोवंश जन-जन को गौशाला से जोड़ने के प्रयास में हरा घास एवं गुड़ का भोग गौमाता को लगाया गया। इस अवसर पर केवलारी नगर के जनप्रतिनिधियों एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं गौसेवक उपस्थिति रहे जिन्होंने गौमाता की भावपूर्ण पूजन, अर्चन गौशाला प्रांगड़ में किया, गौमाता को हरा घास, तथा गुड़ खिलाकर मुँह मीठा कराया। इस अवसर पर पशु संवर्धन बोर्ड भोपाल द्वारा जिला सिवनी के लिए सुजान सिंह बघेल को उपाध्यक्ष नियुक्त करने पर गौशाला में उनका भव्य स्वागत किया गया। ततपश्चात प्रबुद्ध जन गोष्ठी का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत किया। जिसमें आये हुए जन प्रतिनिधि सभापति प्रशांत मोनू तिवारी, नीरज रानू ठाकुर पार्षद, बगलई पार्षद, पुरूषोत्तम बघेल, डॉ राजेश चेड़गे, सुनील जैन, प्रफुल्ल बघेल वि.स. सो. मीडिया प्रभारी, एवं उपाध्यक्ष सुजान सिंह बघेल ने गौशाला की प्रगति हेतु अपने अपने उध्बोधन व्यक्त किये, गौ माता के प्रति जन जन में आस्था जगे, गाय पूज्यनीय हो उनकी जय के साथ उनकी सेवा और संवर्द्धन हो। इस अवसर पर गौशाला समिति से समिति के संरक्षक सचिव जैन (पप्पू भैया), अध्यक्ष राजेश बघेल, सचिव सुरेन्द्र साहू (छोटू भैया), सह-सचिव अखिलेश साहू, किशोर चौधरी, गजेंद्र बोपचे, पुरुषोत्तम साहू, सहयोगी रामभरोस चौकसे कोहका, प्रकाश ठाकरे पोंडी, उगली, शिवलाल बघेल, बसंत चौधरी पूर्व सरपंच बगलई, कृष्णा चंदेल, श्रीकांत साहू, गजेंद्र पटले, तीरथ यादव, विनोद बर्मन मीडिया प्रभारी एवं आप पास के ग्रामीण भाइयों की उपस्थिति रही।गौशाला समिति के सचिव सुरेन्द्र साहू ने गौशाला के संचालन में आ रही कठिनाइयों से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया एवं अंत मे पुरुषोत्तम साहू ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया, स्वल्पाहार एवं गौशाला भृमण के पश्चात सभी को विदाई दी।
Tags
विविध समाचार