आजादी के अमृत महोत्सव पर शासकीय महाविद्यालय बिछुआ के छात्र-छात्राओं ने दी देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति
बिछुआ। राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 9 सितंबर को गीत लेखन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।गायन प्रतियोगिता देशभक्ति गीतों पर आधारित थी जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने गीत की प्रस्तुति दी। प्राची मेश्राम,किरण मालवीय एवं विनोद मानमोड़े क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आरपी यादव,आइक्यूएसी संयोजक डॉ.पूजा तिवारी,डॉ.साक्षी सहारे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.नवीन कुमार चौरसिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ।प्रभारी अधिकारी डॉ.कविता चहल एवम डॉ.नसरीन अंजुम खान ने प्रतियोगिता का संचालन देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों के माध्यम से किया। साथ ही महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन प्रभारी अधिकारी कु.ट्विंकल सोलंकी एवम कु.शिवानी सोनी के द्वारा स्वतंत्र भारत में प्राचीन भारत की ज्ञान परंपरा विषय पर किया गया जिसमें धीरज उइके,किरण मालवीय, पूजा मानमोडे क्रमशःप्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान पर रहें।आज़ादी का अमृत महोत्सव महाविद्यालय में देशभक्तिमय वातावरण के साथ मनाया जा रहा है। निर्णायक की भूमिका में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्रीमती शशि उइके, डॉ.स्मिल बेलिया,श्री मनीष पटेल का योगदान रहा। समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवम विद्यार्थी स्वाधीनता के 75 वर्ष को हर्षोल्लास के साथ मना रहें है।
Tags
शिक्षा समाचार