ठेकेदार व आरईएस विभाग की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा निर्माणाधीन ब्रिज
बिछुआ। ठेकेदार व आरईएस विभाग के उपयंत्री की सांठ गाठ से पुल के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जिसके चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।विकासखण्ड बिछुआ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत साहनवाड़ी के ग्राम भुमनसावगी रोड़ की ब्रिज में अनियमितता बरतने के संबंध में ग्रामीण देवेंद्र राऊत एवं अन्य ग्रामीण जन ने कई बार लिखित एवं मौखिक शिकायत दर्ज कराई गई है कि निर्माण एजेंसी आरईएस द्वारा ठेकेदार को कार्य दे दिया गया। जिसके बाद बाहरी ठेकेदारों ने इसका जमकर फायदा उठाते हुए पूरे निर्माण कार्य में लीपापोती कर दी और महज लाखो में ही ब्रिज का निर्माण कर दिया जबकि इस मामले में शिकायत भी की गई, परंतु उसको निराधार मानते हुए मामले को रफा-दफा कर दिया गया। यही नहीं स्पष्ट रूप से गड़बड़ी दिखने के बावजूद ठेकेदार के सभी बिल पास भी कर दिए गए जिसको लेकर संबंधित आरईएस अधिकारियों पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। वहीं इस मामले पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से जांच की मांग की गई है ताकि कार्यवाही के साथ-साथ शासकीय रुपयों के दुरुपयोग को रोकते हुए रिकवरी की जा सके परंतु अभी तक आरईएस विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई ठेकेदार के खिलाफ में नहीं हुई है। ग्राम पंचायत साहनवाड़ी से ग्राम भुतनसांवगी रोड़ पर आरईएस विभाग के द्वारा 2 ब्रिज का निर्माण कार्य किया गया था जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की गई थी लेकिन उसका भी जवाब तालमटोला है।विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से लाखों रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। विगत तीन महीने भी नहीं हुए ब्रिज के निर्माण कार्य को, पहली ही बारिश के पानी में ब्रिज के पैरों का बेस पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। ठेकेदार और उपयंत्री द्वारा भारी मात्रा में अनियमितता की गई है जिसकी जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए तो आरईएस विभाग की पोल खुल जाएगी।
Tags
अपराध समाचार