सरस्वती शिशु मंदिर पिपरिया कला में मनाया गया राष्ट्रीय हिंदी दिवस
बिछुआ। राष्ट्रीय हिंदी दिवस के पावन अवसर पर देश एवं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हिंदी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्रामपंचायत पिपरिया कला में प्रस्फुटन समिति एवं नवकुर संस्था के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर पिपरिया कला में राष्ट्रीय हिन्दी दिवस मनाया गया जिसमे नवकुर संस्था से विजय वर्मा के द्वारा हिंदी भाषा के ऊपर व्याख्यान दिया गया। उन्होंने बताया कि हिन्दी हमारी मात्र भाषा हैं ओर सरकार हिन्दी के प्रचार के लिए अथक प्रयास कर रही हैं। आज सरकार ने इंजिनियरिंग और एमबीबीएस जैसे कोर्स भी हिन्दी भाषा मे कर दिया है ताकि देश में हिन्दी भाषा का प्रचार हो सके। कार्यक्रम मे प्रस्फुटन समिति से अध्यक्ष महेश उएके, सचिव गणेश देहरिया, नवकुर संस्था से विजय कुमार वर्मा सरस्वती शिशु मंदिर से सोनी मेडम, वर्मा मैडम एवं उएके मैडम ने सहयोग दिया। यह कार्यक्रम ब्लाक समन्वयक दीपक गदम एवं जिला समन्वयक पवन सहगल के मार्ग दर्शन मे किया गया। कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि हिंदी केवल एक भाषा ही नहीं बल्कि हमारी भावनाओं से जुड़ी हुई है। इसके व्यापक प्रचार प्रसार के लिए सरकार के साथ-साथ हम सभी का भी दायित्व है हम सब अधिक से अधिक अपनी मातृ भाषा हिंदी का प्रयोग करें।
Tags
शिक्षा समाचार