आदर्श मिश्रा हत्याकांड के आरोपी के पोखरी की जमीन पर बने बाउन्ड्रीवाल व मकान पर चला बुलडोजर
आजमगढ़। 21 सितंबर 2022 को थाना कंधरापुर के ग्राम हरिहरपुर में युवक की हत्या के मामले में बुलडोजर कार्रवाई की गयी। एक दिन पूर्व हरिहरपुर घराने के रहने वाले युवक आदर्श मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना का निरीक्षण डीआईजी आजमगढ़, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा किया गया। परिजनों की तहरीर पर थाना कंधरापुर पर मु0अ0सं0- 230 वर्ष 22 धारा 302, 323, 504, 506, 34 भादवि व 07 सीएलए एक्ट बनाम सुशील यादव उर्फ गोल्डी पिता रामनारायन यादव आदि 04 नफर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। घटना के बाद से ही आरोपी लगातार फरार चल रहें हैं।हत्या आरोपी सुशील यादव उर्फ गोल्डी का ग्राम हरिहरपुर, परगना- निजामाबाद, तहसील- सदर, जनपद आजमगढ़ में स्थित गाटा संख्या- 768 रकबा 0.098 हे0 पोखरी की जमीन पर बाउन्ड्रीवाल व मकान बना हुआ था 21 सितंबर 2022 को उपजिलाधिकारी न्यायिक व तहसीलदार सदर तथा प्रभारी निरीक्षक कंधरापुर मय पुलिस फोर्स की उपस्थिति में उक्त पोखरी की जमीन पर बने बाउन्ड्रीवाल व मकान का ध्वस्तिकरण कराया गया।
Tags
अपराध समाचार