रोजगार सहायक को जल्द नही हटाया गया तो ग्रामपंचायत की सरपंच सहित पंचगण देंगे इस्तीफा
बिछुआ। जनपद पंचायत बिछुआ अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गुमतरा में इन दिनों रोजगार सहायक की मिलीभगत के चलते खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है, जिसमें शासन प्रशासन की उदासीनता साफ झलक रही है। निरंतर शिकायतों के बावजूद भी भ्रष्ट रोजगार सहायक पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिसके परिणाम स्वरूप ऐसे रोजगार कर्मियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इन्हें शासन प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। ग्रामवासियों का यह भी कहना है कि रोजगार सहायक बिना रकम लिए प्रकरण बनाए ही नहीं जाते हैं ओर न ही कोई नहीं कार्य किया जाता है। ग्रामीणों की मानें तो उन्होंने यह आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत गुमतरा अन्तर्गत आने वाले गांवों में हर जगह गड़बड़ी मिल जाएगी। रोजगार सहायक द्वारा निर्माण कार्यों के साथ ही अन्य कार्यों में भी गड़बड़ी की जा रही है।गांववासियों का कहना है कि ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाता है और अगर किसी को मिल भी जाता है तो इसके पीछे उसे नजराना देना होता है, तब कहीं जाकर उसे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाता है। आरोप तो यह भी है कि इस पंचायत में निर्माण कार्यों से लेकर अन्य कार्यों में भी जमकर गड़बड़ी की गई है चाहे वह मनरेगा मस्टर रोल हो अथवा अन्य कोई निर्माण कार्य। सीएम हेल्पलाइन पर लगाने पर जनपद पंचायत के एपीओ धर्मेन्द्र मालवी के द्वारा हमें डराया धमकाया जाता है सीएम हेल्पलाइन बंद करने के लिए बोला जाता है। अगर सही तरीके से इस पंचायत की जांच हो जाए तो लाखों रुपए का हेरफेर सामने आ जाएगा। बता दें कि ग्राम पंचायत गुमतरा का रोजगार सहायक की मनमानी के चलते विकास का पहिया थमा हुआ है, साथ ही पात्र हितग्राहियों को शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते वर्तमान सरपंच, उपसरपंच, पंच, ग्रामवासी सैकड़ों की संख्या में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन बिछुआ मुख्यालय में आकर किए। ग्राम रोजगार सहायक हटाओ एवं ग्राम पंचायत गुमतरा बचाओ के नारे दिए।
सरपंच बिजन बाई धुर्वे ग्राम पंचायत गुमतरा का कहना है कि ग्राम रोजगार सहायक से पंचायत के काम प्रभावित हो रहे हैं। तहसीलदार एवं सीईओ को लिखित आवेदन रोजगार सहायक को हटाने के लिए दिए हैं। अगर जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं होती तो हम जिला कलेक्ट्रेट में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे।जनपद पंचायत अध्यक्ष सतीश भलावी का कहना है कि ऐसे रोजगार सहायक के खिलाफ जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की जायेगी। सीईओ बिछुआ ममता कुलस्ते ने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा शिकायत आवेदन प्राप्त हुई है शिकायत की जांच की जाएगी।
Tags
विविध समाचार