हरौरा पुलिस बूथ के बगल स्थित शारदा सहायक नहर में युवक ने लगाई छलांग
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। धनपतगंज थानांतर्गत हरौरा बाजार स्थित पुलिस बूथ से 50 कदम पर स्थित शारदा सहायक नहर में देखते ही देखते युवक ने छलांग लगा दी।युवक शराबी बताया जाता है। देर शाम तक बाजार में शराबियों के जमावड़े के चलते लोगो मे अपनी सुरक्षा को लेकर खतरा साफ नजर आता है। घटना रविवार दोपहर बाद की है हरौरा गांव निवासी विजय कुमार (35) ने देखते ही देखते पुलिस बूथ के बगल स्थित नहर में छलांग लगा दी। जब तक लोग कुछ समझते वह नहर के तेज बहाव में बह गया। ग्रामीणों व स्थानीय पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन युवक का पता नही लग सका है।युवक शराब के नशे में धुत बताया जा रहा है। दूसरी ओर हरौरा बाजार में आये दिन शराबियों के देर रात तक शराब पीकर हुड़दंग मचाने की घटनाओं की घटनाओं से आम लोगो मे सुरक्षा को लेकर खतरा साफ नजर आ रहा है।ग्रामीणो ने शराबियों पर अंकुश लगाने की मांग प्रशासन से की है।
Tags
विविध समाचार