लंभुआ कोतवाली में तैनात सिपाही चिरंजीव कुमार की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। लंभुआ कोतवाली में तैनात सिपाही चिरंजीव कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोटिस तामील कराकर लौटते हुए सड़क दुर्घटना में सिपाही की मृत्यु हो गई। दुर्घटना उस समय घटी जब वह मऊ जिले के हलधर थाना क्षेत्र के फटसिय चौराहे के पास पहुंचे थे तभी तेज रफ्तार से एक अज्ञात कार ने सिपाही की मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दिया और कार का ड्राइवर कार लेकर मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना के संबंध में थानाध्यक्ष लंभुआ से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक सिपाही बलिया जिले के शबन गांव जो गड़वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है का निवासी है। मृतक 2021 बैच का सिपाही है और फरवरी 2022 में मृतक की पहली पोस्टिंग लंभुआ थाने में हुई थी। मृतक सिपाही अपने मां बाप का इकलौता चिराग था मृतक के परिवार में बूढ़े मां बाप के अलावा तीन बहने हैं जिसमें से एक बहन की शादी हो चुकी है और दो बहनों की शादी का बोझ मृतक के ही कंधों पर था। सिपाही के असमय काल के गाल में समा जाने के कारण पुलिस विभाग के साथ-साथ परिवार में मातम छाया हुआ है। परिजनों का तो रो रोकर बुरा हाल हो गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कांस्टेबल चिरंजीव कुमार बेहद नेक इंसान था। चिरंजीव के सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन से कोतवाली लंभुआ एवं पुलिस विभाग में शोक की लहर व्याप्त है।
Tags
दुखद समाचार