दबंगों ने युवक को दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने थाने में लगाई न्याय की गुहार
आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के पवनी कला गांव निवासी पंकज मिश्रा को गांव के अनु यादव पुत्र काशी यादव एवं मनोज यादव ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दिया। मामले को लेकर पीड़ित ने मेंहनगर थाने में लिखित तहरीर दिया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरु कर दी। बताते चले कि पंकज मिश्रा अपनी पत्नी को लेकर लालगंज दवा के लिए जा रहे थे लेकिन वही बेसो नदी पर अनु यादव और उसके कुछ साथी उनके ऊपर अभद्र टिप्पणी करने लगे जिसे लेकर कुछ बात विवाद हुआ। वारदात की सूचना पंकज मिश्रा ने उसके चाचा को दिया लेकिन अगले ही दिन अनु यादव अपने कुछ साथियों के साथ पंकज मिश्रा के घर पहुंचकर गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी दिया जिसे लेकर पंकज मिश्रा ने मेहनगर थाने में लिखित तहरीर दिया और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी।
Tags
अपराध समाचार