एसटीएफ और तरवा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध गांजा तस्कर गिरफ्तार
तरवा आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध शराब एवं गाजा की बिक्री करने वाले वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी के निर्देशन में थानाध्यक्ष तरवा अनिल कुमार सिंह व एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ल के नेतृत्व में कंटेनर सहित अवैध गाजा को बरामद किया गया। एसटीएफ और थाना तरवा की टीम क्षेत्र मामुर थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर असम से बहरियाबाद रोड पर आ रहा है जिसमें अवैध गांजा लदा हुआ है अगर जल्दी किया जाए तो पकड़ा जाएगा। इसकी जानकारी लगते ही तुरंत दोनों टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मलकन गांव के पास से कंटेनर को जप्त कर लिया जिसका नंबर HR38V3443 है। जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि गाड़ी में धान की भूसी के नीचे अवैध गांजा लदा हुआ है। मौके पर क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी भी पहुंचे। जामा तलाशी में चालक के पास से एक अदद मोबाइल फोन, आधार कार्ड, कुछ नगदी आदि बरामद हुआ।कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि असम राज्य के उदालगुडी से लोड करा कर अवैध गांजे की तस्करी का कार्य किया जाता है। मौके से तकरीबन 1 कुंटल अवैध गांजा बरामद हुआ। अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धारा में मुकदमा कायम किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम मुकेश यादव पुत्र राम दुलारे यादव ग्राम गहनी फौलादपुर थाना बहरियाबाद जिला गाजीपुर उम्र तकरीबन 24 वर्ष बताया। माल मंगाने वाले व्यक्ति के नाम भी उसने बताया। साहब राज नामक व्यक्ति जो खरिहानी का रहने वाला है उसको देना था। अधिकारियों में क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी, थानाध्यक्ष तरवा अनिल कुमार सिंह, एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश शुक्ला, उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक जावेद आलम सिद्दीकी, हेड कांस्टेबल चंद्र प्रकाश मिश्र, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह, कमांडो दयानंद मिश्रा शामिल रहे।
Tags
अपराध समाचार