शासकीय महाविद्यालय कुरई में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस व आजादी का अमृत महोत्सव
सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई जिला सिवनी (मप्र) में देशभक्ति से ओतप्रोत माहौल में आजादी का अमृत महोत्सव व शिक्षक दिवस स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान से धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में विद्यार्थियों के सहयोग से विविध प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन अर्चन व दीप प्रज्वलन से हुई। इसके साथ ही डॉ राधाकृष्णन की छायाप्रति पर पुष्प अर्पित किए गए। ततपश्चात सभी उपस्थित शिक्षकों का गुलदस्ते व प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया गया। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में गीत गायन, भाषण प्रस्तुत कर शिक्षक दिवस कार्यक्रम को सफल बनाया। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इसी दौरान मां तुझे प्रणाम योजना के तहत वाघा बॉर्डर से वापिस लौटी कु दीक्षा झारिया का भी सम्मान किया गया। प्राचार्य बीएस बघेल ने कहा कि उन सभी गुरुजनों को प्रणाम जिन्होंने जीवन मूल्यों के अमूल्य पाठ पढ़ाये। कार्यक्रम प्रभारी डॉ श्रुति अवस्थी ने कहा कि जिस प्रकार एक कुम्हार मिट्टी को बर्तन का आकार देता हैं, ठीक उसी प्रकार शिक्षक छात्र के जीवन को मूल्यवान बनाता हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में, जयप्रकाश मेरावी, श्रीमती तीजेश्वरी पारधी, डॉ कंचनबाला डावर, डॉ रविन्द्र अहिरवाल, डॉ सतीश झारिया, अलका नागले का योगदान रहा। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूजा डोंगरे, पिंटू बरमैया, किममी पराते, शुभम सोनी, आलिया खान, शिरीन खान, महिमा झारिया में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
Tags
शिक्षा समाचार