एसके महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का मनाया स्थापना दिवस गया
बिछुआ। विकासखंड क्षेत्र खमारपानी एसके महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्थापना दिवस मनाया। स्वामी कृपा महाविद्यालय खमारपानी में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र के समक्ष पूजन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भोलाराम गंगारे एवं विशेष अतिथि के रूप में अर्चना परतेती पंचायत सरपंच एवं कार्यक्रम अध्यक्ष एवं संरक्षक के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल बनसिंगे की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने संस्कृति कार्यक्रम में लोक नृत्य नुक्कड़ नाटक में भाग लेकर लोगों का मन मोहा। कार्यक्रम में के महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को सराहनीय प्रस्तुति के लिए महाविद्यालय ने उनको आशीर्वाद एवं अच्छे उज्जवल भविष्य की कामना की गई। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमरे, विद्यालय के सुनील मंडरे, एन कुमार ऊईके, शिवानी साहू, जिंसी दाहके के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा संपन्न कराया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य अतिथि गण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा समाचार