किसान समस्याओ को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने एक बार फिर भरी हुंकार
केएमबी अजय कुमार पाल
सुल्तानपुर। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने किसानों की समस्याओं को लेकर गोसाईगंज थाने के समक्ष किसान पंचायत का आयोजन किया। पंचायत में बारिश न होने से किसान की फसलों पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव पर चिंता व्यक्त की गई। किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि किसानों के हो रहे नुकसान की भरपाई की जाय। किसान पंचायत के माध्यम से प्रशासन से यह भी मांग की गई के जिले के विभिन्न थानों पर किसानों के साथ हो रहे पुलिसिया उत्पीड़न पर भी तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाया जाय। पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह प्रशासन के ऊपर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि जिला प्रशासन किसानों की बात नहीं सुन रहा है निंदनीय एवं चिंता का विषय है। इसके लिए हम सभी किसानों को लेकर आंदोलन करेंगे और सभी छोटे बड़े किसानों को उनका हक दिलाएंगे। पंचायत में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम जयसिंहपुर को ज्ञापन दिया उनके साथ मौजूद गोसाईगंज थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे। किसान पंचायत में मुख्यतया जिलाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, जिला प्रवक्ता नरेंद्र कुमार सिंह, जिला महामंत्री कर्मराज द्विवेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, महिला जिलाध्यक्ष सैय्यदा बेगम, जिला मीडिया प्रभारी रिजवान अहमद, किसान नेता जुन्नूर अहमद, तहसील अध्यक्ष सदर नसीम अहमद, जैनुलाब्दीन, मोहम्मद कलामुद्दीन, ब्लॉक अध्यक्ष कूरेभार कालिका प्रसाद शर्मा, पूर्व तहसील अध्यक्ष दिनेश मिश्रा, धर्मेंद्र अग्रहरि, रामनरेश तहसील अध्यक्ष कादीपुर, त्रिभुवन दत्त ब्लॉक अध्यक्ष लंभुआ, जेपी शर्मा तहसील अध्यक्ष लंभुआ, किसान नेता रामनाथ मिश्रा, मोहम्मद डब्लू व बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता एवं दूरदराज क्षेत्रों से आए हुए किसान मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार